श्री कृष्णा मंदिर में नवरात्रि महोत्सव : तीसरे दिन मॉं चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना

By: Dilip Kumar
4/13/2024 9:58:51 AM
अलीगढ़

राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। छर्रा नगर स्थित प्राचीन श्री कृष्णा मंदिर प्रांगण में जय मां महाकाली सेवा मंडल के द्वारा नवरात्रि के तृतीय दिन पर मां चंद्रघंटा के प्रिय रंग सफेद से पूरे मंदिर की फूलों एवं गुब्बारो द्वारा सजावट की गई एवं जय मां काली सेवा मंडल के संस्थापक/सेवादार नवनीत महेश्वरी एवं समस्त सेवादारो के द्वारा विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की। संस्थापक नवनीत माहेश्वरी ने वहां उपस्थित सभी लोगों से शाम को होने वाले भजन कीर्तन में शामिल होने का आग्रह किया।

शाम को माता रानी का दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना के पश्चात माता रानी की भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें धूमधाम से लोगों ने माता के भक्ति में झूमते हुए माता के जयकार लगाएं और आनंद लिया। सचिव गौरव महेश्वरी ने कहा कि ऐसे आयोजन होने से वातावरण शुद्ध होता है और मन को आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है। इस मौके पर मनोज महेश्वरी, अनुभव महेश्वरी, दीपक शर्मा, नीकू पंडितजी, माहेश्वरी समाज के मंत्री अनुज लाहौटी, प्रशांत शर्मा,राजीव अग्रवाल दीपक राठी, दीपक भंसाली, वैभव बिरला, पुनीत महेश्वरी अनुज पलतानी, अजय महेश्वरी, नितिन माहेश्वरी आमोद महेश्वरी, उत्कर्ष महेश्वरी, कुलदीप माहेश्वरी विजय भगत जी, आदि माता रानी के सेवादार मौजूद रहे।


comments