12 नवयुग स्कूल, फ्री में मिलता है खाना, स्टेशनरी और यूनिफॉर्म, जानें कैसे करें आवेदन

By: Dilip Kumar
3/5/2024 8:53:17 PM
नई दिल्ली

केजी और क्लास 1 में बच्चों का एडमिशन करवाने के इच्छुक अभिभावक नवयुग स्कूल में आवेदन कर सकते हैं. एनडीएमसी यानी नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा संचालित नवयुग स्कूल में कल यानी 05 मार्च, 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नवयुग स्कूल में फिलहाल केजी और क्लास 1 में एडमिशन के लिए विंडो खोली जा रही. संबंधित डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट ndmc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया काफी कठिन होती है. दिल्ली नर्सरी स्कूलों की एडमिशन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. अब दिल्ली स्थित नवयुग स्कूल में किंडरगार्टन और क्लास 1 में एडमिशन के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं. नवयुग स्कूलों को एक्सपेरिमेंटल स्कूल के तौर पर भी जाना जाता है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने नवयुग स्कूल एजुकेशन सोसाइटी के तहत 1973 में इसकी स्थापना की गई थी.

दिल्ली में हैं 12 नवयुग स्कूल

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में कुल 12 नवयुग स्कूल हैं. सबसे पहली ब्रांच सरोजिनी नगर में स्थापित की गई थी. इस स्कूल की सफलता के बाद ही दिल्ली में 11 अन्य ब्रांचेस खोली गईं. नवयुग स्कूल प्राइवेट स्कूलों के तरह इंग्लिश मीडियम हैं. ये फ्री व क्वॉलिटी एजुकेशन देने के लिए स्थापित किए गए हैं. नवयुग स्कूल नई दिल्ली में सरोजिनी नगर, गोल मार्केट, लक्ष्मीबाई नगर, लोदी रोड, मोती बाग, विनय मार्ग, पंडारा रोड, मंदिर मार्ग, पटौदी हाउस, दरभंगा हाउस और जोर बाग में हैं.

ऑनलाइन मोड में करें आवेदन

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के नवयुग स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 05 मार्च, 2024 से शुरू होगी. नवयुग स्कूल के केजी और क्लास 1 में एडमिशन करवाने के लिए पेरेंट्स ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. नवयुग स्कूल में आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च, 2024 निर्धारित की गई है. यहां किसी भी तरह की आवेदन फीस नहीं ली जाती है. एनडीएमसी क्षेत्रों में कुल 12 नवयुग स्कूल हैं.

अन्य क्लासेस में एडमिशन कैसे मिलेगा?

कई अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन भरने में परेशानी होती है. ऑनलाइन फॉर्म भरने में इन अभिभावकों की मदद करने के लिए हर नवयुग स्कूल में फैसिलिटी काउंटर बनाए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये आवेदन फॉर्म सिर्फ केजी और क्लास 1 में एडमिशन के लिए हैं. कक्षा 2, 3, 4 और 7 में खाली जगहों की उपलब्धता को देखते हुए अप्रैल, 2024 में एडमिशन पर विचार किया जाएगा.

नवयुग स्कूल में एडमिशन कैसे मिलेगा?

नवयुग स्कूल में स्टूडेंट्स को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर एडमिशन दिया जाता है. यहां छात्रों और शिक्षकों को टफ स्क्रीनिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. नवयुग स्कूल की तुलना भारत के टॉप प्राइवेट स्कूल से की जाती है. सरोजिनी नगर स्थित नवयुग स्कूल में फिलहाल 1200 स्टूडेंट्स हैं. यहां हर साल एडमिशन की डिमांड बढ़ती जा रही है. नवयुग स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को फ्री खाना, स्टेशनरी और यूनिफॉर्म जैसी सुविधाएं मिलती हैं.


comments