प्रमुख सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण, कैदियों के हाल जाना

By: Dilip Kumar
10/2/2023 8:54:58 PM
अलीगढ़

सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के अवसर पर प्रमुख सचिव, कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन राजेश कुमार सिंह द्वारा जिला कारागार में आकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण करते हुए पुष्पांजली अर्पित की गयी। मा० प्रमुख सचिव द्वारा कारागार में निरूद्ध बन्दियों के हितार्थ चलाये जा रहे विभिन्न कौशल विकास से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यों का निरीक्षण भी किया गया।

प्रमुख सचिव ने उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट" परियोजना के अन्तर्गत वेस्पा इण्टरप्राइजेज के सहयोग से जिला कारागार में संचालित ताला निर्माण केन्द्र का अवलोकन किया और ताला निर्माण कर रहे बन्दियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। महिला कक्ष के भ्रमण के दौरान महिला बन्दियों के आश्रित बच्चों के लिए संचालित स्मार्ट क्लास और पढने वाले बच्चों से वार्ता कर उनकी शिक्षा, ड्रेस की प्रशंसा की गयी। आजादी के अमृत काल के दौरान शासन की मंशा के अनुरूप स्वच्छता कार्य से जुडे स्वच्छता मित्रों को अंगवस्त्र, स्वच्छता किट और फल वितरित कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जनपद की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अपर जिला अधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट, वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह यादव सहित कारागार के समस्त अधिकारी मौजूद रहे। प्रमुख सचिव, कारागार द्वारा कारागार की साफ सफाई एव अनुशासन व्यवस्था की प्रशंसा की गयी। गाँधी जयंती के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नीरज त्यागी द्वारा कारागार चिकित्सालय में भर्ती बीमार बन्दियों को फल वितरित किया गया। इंडियन डेन्टल एसोसिएशन द्वारा कारागार में निरूद्ध बन्दियों के लिए डेन्टल कैम्प का भी आयोजन किया गया, जिसमें कुल 186 पुरुष बन्दी व 18 महिला बन्दी का निःशुल्क उपचार एवं दवा वितरण किया गया।


comments