दो विमानों में बम की धमकी

By: Dilip Kumar
1/27/2016 12:00:00 AM
नई दिल्ली। दिल्ली से नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे दो विमानों में बुधवार को बम की सूचना मिलने के बाद उन्हें उड़ान भरने से रोक दिया गया। बम निरोधक दस्ते की टीम दोनों विमानों की गहनता से जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस उपायुक्त (एयरपोर्ट) को फोन पर सूचना मिली थी कि नेपाल जा रहे दो विमानों में बम रखा हुआ है। फोन करने वाले ने अपने आप को तुर्की का रहने वाला बताया था। उसने बम की सूचना देने के लिए वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकोल (वीओआईपी) का इस्तेमाल किया था जिसके चलते फोन कॉल ट्रेस नहीं हो पाई। सूत्रों के अनुसार, सूचना देने वाले ने बताया कि काठमांडू जाने वाले एयर इंडिया और जेट एयरवेज के विमानों में बम रखा हुआ है। वहीं, एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि विमान संख्या एआई215 के यात्रियों को टर्मिनस बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया। जेट एयरवेज के 122 यात्रियों और क्रू के 7 सदस्यों को प्रतीक्षालय में शिफ्ट किया गया है। दोनों विमान सेवा कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा क्लीयरेंस मिलने के बाद ही विमान को उडऩे की इजाजत दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि सोमवार को भी एयर टैफ्रिक कंट्रोल ने बम की धमकी मिलने के बाद काठमांडू जा रहे जेट के विमान को उड़ान भरने से रोक दिया था।
comments