धनसारी में डॉ. अम्बेडकर जन्म जयंती समारोह आयोजित

By: Dilip Kumar
4/14/2024 7:20:53 PM
अलीगढ़

राजपाल सिंह आर्य की रिपोर्ट। सिद्धार्थ गौतम शिक्षण एवं संस्कृति समिति द्वारा संचालित डॉ बी आर अंबेडकर जन्म शताब्दी महाविद्यालय धनसारी और श्री प्यारेलाल आदर्श इंटर कॉलेज धनसारी अलीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में डा अम्बेडकर जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया जिसकी शुरुआत तथागत गौतम बुद्ध और डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के समीप दीप प्रज्वलित, पुष्प अर्पित और बुद्ध वंदना करके विचार संगोष्ठी का आयोजन प्राचार्य की अध्यक्षता में किया गया। सर्व प्रथम डॉ मोतीलाल ने कहा कि डॉ अंबेडकर सर्व समाज के हितैषी थे। शशि पाल सिंह ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने महिला, किसान, गरीब पीड़ित लोगों के कल्याण में सारी जीवन व्यतीत किया।हरी ओम मोहन ने कहा कि बाबा साहेब मानवता के सच्चे हितैषी थे। प्रधानाचार्य श्री मेघ सिंह ने कहा कि डॉ अंबेडकर हमेशा जनकल्याण और लोककल्याण के काम किए।

इस अवसर पर मक्खन सिंह, राजवीर सिंह, लवकुश, इरहा,संजय कुमार, सचिन कुमार, डॉ दिनेश कुमार, रनवीर सिंह सेठी, सतीश कुमार,इत्यादि ने भाग लिया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि डॉ अंबेडकर ने सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विषमताओं का सामना करके आधुनिक भारत की नींव रखी और जीवन पर्यन्त महिला, किसान, मजदूर, गरीब पीड़ित लोगों के लोककल्याण के काम किए। आपका जीवन मानवता के लिए समर्पित रहा है। आप सच में मानवता के हितैषी थे। कार्यक्रम का संचालन श्री लवकुश ने किया। दोपहर के बाद धनसारी स्थित डॉ बी आर अंबेडकर जन्म शताब्दी महाविद्यालय धनसारी अलीगढ़ से छर्रा होते हुए छर्रा रफात पुर जटपुरा तक डॉ अंबेडकर शोभा यात्रा निकाली। जिसमें सैकड़ों वाहन हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर शोभा यात्रा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।


comments