कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर ओबीसी गर्जना रैली का आगाज

By: Dilip Kumar
2/17/2024 10:32:59 PM
रोहतक

रोहतक के आईटीआई कॉलेज के मैदान में शनिवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर ओबीसी गर्जना रैली कर अतिपिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय क्रांति का आगाज किया गया। इस रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर के पौत्र डॉक्टर अरविंद कुमार, दामाद मृत्युंजय जी विशेष तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरकार को कर्पूरी ठाकुर फार्मूले को पूरे देश में लागू करना चाहिए तभी पिछड़ों का भला होगा।  इस मौके पर जी के शर्मा, डॉक्टर सत्येंद्र ठाकुर, श्याम नंदन ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, तेजपाल सेन, सुरेंद्र पांचाल, महेंद्र पांचाल, गुलाब ठाकुर, विजय बहादुर, तेजवीर सिंह, गंगाराम पांचाल,  हनुमान प्रजापति उपिस्थत रहे। इस रैली में पिछड़ा आरक्षण और जाति जनगणना पर फोकस किया गया। साथ ही अनुच्छेद 340 लागू करने के लिए मंच से जोर दिया गया। इस रैली में लोगों ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का सपना तब साकार नहीं होगा जब तक पूरे देश में पिछड़े को अधिकार न मिल जाए। मंच से आह्वान किया गया कि अतिशीघ्र रोहिणी आयोग को लागू किया जाए।


comments