स्वर्गीय सोमनाथ शर्मा सूर्या कप 2023 का फाइनल मैच 2 अक्टूबर 2023 को होगा

By: Dilip Kumar
10/1/2023 5:36:03 PM

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। स्वर्गीय श्री सोमनाथ शर्मा सूर्या कप 2023 का सेमी और फाइनल मैच 2 अक्टूबर 2023 को तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली के क्रिकेट ग्राउंड में सुबह 9 बजे से उद्घाटन समारोह के बाद होगा। इसकी जानकारी श्री रवि शर्मा, अध्यक्ष सूर्या स्पोर्ट्स सोसाइटी (पंजीकृत) ने दिया। उन्होंने बताया स्वर्गीय श्री सोमनाथ शर्मा सूर्या कप 2023 के लिए सेमी क्रिकेट मैच मैं 16 ओवर के गेंद से 4 टीमें पहली एंबिएंट वॉरियर्स कैप्टन हरप्रीत, दूसरी सूर्या टाइगर्स कैप्टन राम मिश्रा, तीसरी ग्लोब सुपर किंग कैप्टन राहुल और चौथी माउंट सुलतान कैप्टन नदीम द्वारा खेली जाएगी इनमें से जीती हुई 2 टीमें 20 ओवर के गेंद से फाइनल मैच के लिए खेलेगी, उनमें से जीती हुई टीम को स्वर्गीय श्री सोमनाथ शर्मा सूर्या कप 2023 से उसी दिन पुरस्कार समारोह में सम्मान किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्रिगडियर एस के राकेश कमांडर, 60 इन्फेंट्री ब्रिगेड करेंगे। और यह क्रिकेट मैच डे-नाईट मैं खेला जाएगा।


comments