पनामा को हराकर बेल्जियम ने रचा इतिहास

By: Dilip Kumar
6/19/2018 1:09:48 PM
नई दिल्ली

विश्व के तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम और 55वीं रैंकिंग वाली पनामा की टीम पहले हाफ में अच्छा नहीं खेलीं तो उसके बाद उम्मीद थी कि विश्व कप के इस मैच में प्रशंसकों को ज्यादा जश्न मनाने का मौका नहीं मिलेगा। लेकिन, दूसरे हाफ में बेल्जियम की टीम आक्रामक होकर खेली और रोमेलू लुकाकू ([69वें और 75वें मिनट)] ने बेहतरीन दो गोल दागकर अपनी टीम को सोमवार को ग्रुप-जी के मुकाबले में 3-0 से जीत दिलाई। टीम के लिए तीसरा और अन्य गोल द्राइस मेर्टेस ने ([47वें मिनट)] में किया। हालांकि, थो़डा बहुत बेहतर मैच दूसरे हाफ में ही हुआ और यहीं से बेल्जियम ने इस विश्व कप में जीत से शुरुआत की। इसके साथ ही बेल्जियम ने इस मैच में इतिहास रच दिया, क्योंकि ये पहला मौका रहा जब बेल्जियम की टीम ने पनामा के खिलाफ कोई मुकाबला जीता।

7वें मिनट में बेल्जियम के पास गोल करने का पहला मौका आया। पनामा के तीन डिफेंडरों की गलती से बेल्जियम के स्ट्राइकर मेर्टेस को पास मिला, लेकिन उनका शॉट पोस्ट के ऊपर से चला गया। इस तरह बेल्जियम ने अपना पहला मौका गंवा दिया। इसके बाद पनामा के पास भी मैच में खाता खोलने का मौका था, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी। 11वें मिनट में पनामा के कप्तान रोमन टोरेस के पास गोल करने का मौका था, लेकिन गेंद गोल पोस्ट के बाएं छोर से निकल गई। कप्तान की अगुआई में पनामा ने यह मौका गंवा दिया। 38वें मिनट में बेल्जियम के ईडन हेजार्ड ने डी के अंदर से तेजी से शॉट मारा, लेकिन पनामा के गोलकीपर जैमी पेनेडो ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पहले हाफ में दोनों टीमें अच्छा नहीं खेलीं और दोनों टीमों की ओर से धीमी फुटबॉल खेल गई, जिससे पहला हाफ बेरंग रहा।

 


comments