मोदी जी को सम्पूर्ण रामायण की पेंटिंग देकर मेरी तपस्या सफल होगी:महेश

By: Dilip Kumar
5/4/2024 7:15:38 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। विश्व विख्यात,कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त,जिन्होंने अपनी अदभुद कला का परिचय दिया श्री राम की जीवन गाथा ,रामायण के छंदों को 108 तस्वीरों में उभरना,उनको एक अलग पहचान देना,इसमें गोधन,प्राकृतिक रंगों का प्रयोग कर उसे कल्पना स्वरूप बनाना जिसे देखने के लिए कई राजनेता,सामाजिक कार्यकर्ता,इनके निवास स्थान पर आकर प्रशंसा कर चुके हैं,यह है, महेश वैष्णव,रंजीत तंजोर आर्ट जिन्होंने, 38 साल हिंदू धर्म पर आधारित पेंटिंग,क्लात्मक चित्रकारी की कई आकर्षक पेंटिंग बनाई जिसमे ,श्री कृष्ण लीला, श्रीराम दरबार,बाबा बागेश्वर धाम,वैष्णव देवी दर्शन,शिव पार्वती, शिव तांडव, जैन धर्म,सांस्कृतिक विरासतों को संजोया, गोधन से राम मंदिर,महाभारत रेखांकित,हमारे देश की प्रमुख धरोहर और भी न जाने अनगिनत विषय पर महेश वैष्णव ने अपनी अदभुद कला का परिचय दिया।

महेश वैष्णव ने बताया कि अपने नजदीकी रिश्तेदार को गुरु मानकर इस कला को सिखा,पर आज मैने अनगिनत विषय पर चर्चित पेंटिंग बनाई है,उन्होंने बताया कि अचानक एक सपना देखा जिसमे मुझे श्री बजरंग बली ने सपने में आकर कहा कि तुम्हें श्री राम के जीवन पर आधारित चित्रण बनाना है, और मैने सात महीने की कड़ी तपस्या कर,उसी दौरान अयोध्या में मोदी जी द्वारा किए गए प्रयासों से 400सालो की लड़ाई से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण किया गया मेरी इच्छा है कि 108 चित्रों की संपूर्ण रामायण चित्रकारी जिसमे प्राकृतिक रंगों का प्रयोग कर बनाई। मेरी तपस्या पूरी होगी जब में मोदी जी को सम्पूर्ण रामायण चित्रकारी भेंट करू और वह पेंटिंग राम मंदिर में उचित स्थान प्राप्त करे, वैष्णव ने बताया कि कई जानी मानी हस्तियां जिसमे आलोक कुमार जी अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएसएस,विनोद बंसल,कर्नल सिंह,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ,अन्य कई वरिष्ठ नेताओं ने भूरी भूरी सरहना की है। उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा युवा इस कला को सीखे,समाज में हर वर्ग तक पहुंचना चाहते हैं अपनी पेंटिंग को ।अभी राष्ट्रीय स्तर पर कई लोग को पेंटिंग सिखाई जा रही हैं।


comments