नव श्री धार्मिक लीला कमेटी में इस बार दिखाए जाएंगे नये -नये प्रसंग: राहुल शर्मा

By: Dilip Kumar
10/14/2023 9:14:11 PM
नई दिल्ली

कुलवंत कौर के साथ बंसी लाल की रिपोर्ट। नवरात्रो के बाद अब पूरी दिल्ली राम मय हो जाएगी 15से 24 तारीख दशहरे दहन,के बाद,लव कुश प्रसंग तक राम लीलाओ का मंचन होगा। दिल्ली के लाल किला मैदान मे होने वाली राम लीला नव श्री धार्मिक लीला 1958से लगातार हर वर्ष राम लीला का मंचन करते आ रहे हैं।हमेशा परम्परागत रीतियों से राम लीला मे जाने माने कलाकार राम लीला का मंचन करते है। प्रचार कमेटी के मंत्री राहुल शर्मा ने प्रेस वार्ता मे बताया ,इस बार राम लीला पूरी तरह हाई टेक तकनिकी से लेस होगी,डिजिटल लाइटिंग,सोशल मिडिया,यु ट्यूब,वहाट्सअप ओर इस्टाग्राम व अन्य साधनों के माध्यम से लाखो लोग सजग प्रसारण देख सकेंगे,सीता स्वयंवर हाइड्रॉलिक मंच पर होगा।उन्होंने बताया कि आज भी हमारे पास सालो पुराने मुकुट,तरकस,ड्रेस आदि अन्य सामान है। शर्मा ने बताया कि मुंबई के मेकअप आर्टिस्टो को बुलाया है,वही ड्रेस डिजाइनर भी मुंबई से है,जिन्होंने नई पोशाक बनाई है, डांस ड्रामा,संस्कृति प्रदर्शनी,झूले,मेले,चांदनी चौक की चाट,खाना,रोजाना खास कला का प्रदर्शन होगा,सुरक्षा को लेकर 400 कैमरे,सुरक्षा गार्ड,तैनात होंगे वही दिल्ली पुलिस,व प्रसाशन का पुरा सहयोग मिल रहा हैं।

कमेटी सचिव प्रकाश चंद्र बराठी ने बताया कि,इस बार चद्र यान कि विशेषता को दर्शाया जायेगा, जिसपर सीता हरण होगा, युद्ध मे टेक्नॉलोनी का ज्यादा प्रयोग होगा, सेल्फी पॉइंट यादगार होगा।राजस्थानी छटा का भव्य मंच होगा,परम्परागत रूप से झांकिया निकली जाएगी,गणेश पूजन के साथ ही राम लीला का मंचन शुरू होगा ,उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए विशेष चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी,युवाओं को राम लीला व उनके प्रसंगो की जानकारिया दी जाएंगी,लंका दहन मे विराट रूप हनुमान जी का होगा। बारेठी ने बताया कि लंका के मायावी दृश्यों को दिखाया जायेगा,यहा सभी वर्ग के लोगों का स्वागत है।इस मोके पर बलराम गर्ग,चेयरमेन,हटी चंद्र अग्रवाल गोटे वाले, महासचिव, निर्माण मंत्री अशोक मित्तल,ओर मंत्री रवि कप्तान उपस्थित रहें।


comments