रेलवे ने पहले बुझाई प्यास, अब भेजा 10 करोड़ का बिल

By: Dilip Kumar
9/5/2019 4:30:03 PM
नई दिल्ली

महाराष्ट्र  के लातूर में 2016 में भयंकर सूखा पडा था. तब रेल मंत्रालय ने ट्रेन 'जलदूत' से लातूर शहर के लिए मदद के रूप में पानी भेजा था. तत्‍कालीन रेल मंत्री रहे सुरेश प्रभु ने यह बिल माफ कर दिया था. लेकिन रेल मंत्रालय ने अब 9.90 करोड़ रुपये का बिल लातूर नगर निगम को भेज दिया है. लेकिन लातूर नगर निगम की वित्तीय हालात भुगतान के स्थिति में नहीं है. रेल मंत्रालय की ओर से पहले माफ किया गया बिल वापस भेजे जाने से अब लातूर नगर निगम पर वित्तीय संकट भी मंडरा रहा है.

सुखे के कारण महाराष्ट्र के लातूर शहर में तीन साल पहले ट्रेन से पानी भेजने की नौबत आई थी. शायद महाराष्ट्र का यह पहला ही शहर होगा जहां ट्रेन से पानी मुहैया करना पडा था. 2016 को सांगली के मिरज शहर से ट्रेन से पानी लाया गया था. इस ट्रेन ने मिरज से लातूर 111 दिन लातूर को पानी पहुंचाया था. उस समय रेलवे पानी फिल्टर करने के लिए लातूर सिटी को प्रति 200 लीटर पानी टैंकर के माध्यम से मुहैया करती थी. 12 अप्रैल, 2016 को यह जलदूत ट्रेन सेवा शुरू की गई थी. 9 अगस्त 2016 को आखिरी ट्रेन लातूर को पानी पहुंचाने आई थी.

इस साल भी सुखे के हालात गंभीर है. महज 45 फीसदी बारिश ही इस साल लातूर शहर में हुई है. ऐसे में इस साल भी ट्रेन से पानी पहुंचाने की नौबत लातूर शहर पर आने की संभावना है. लेकिन रेल विभाग के 9.90 करोड़ रुपये के भेजे बिल से लातूर नगर निगम के पसीने छुट रहे हैं. लातूर नगर निगम के वित्तीय हालात ऐसे नहीं हैं कि यह 9.90 करोड़ रुपये का भुगतान कर सके.


comments