नहीं चलेगा कोई बहाना, सुनें रेलवे का ये नया गाना

By: Dilip Kumar
8/17/2019 3:12:40 PM
नई दिल्ली

भारतीय रेलवे ने मुसाफिरों की सुरक्षा व ट्रेनों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए कुछ नियम बनाए हैं. बहुत से यात्री इन नियमों पर ध्यान नहीं देते हैं. ऐसे यात्रियों की मुश्किल बढ़ेगी. रेलवे ने साफ कर दिया है कि नियम तोड़ने पर कोई बहाना नहीं सुना जाएगा. इस बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए वेस्टर्न रेलवे ने एक खास गाना बनाया है. इस गाने का शीर्षक है 'बहानें 25 हैं'. रेलवे ने इस गाने के जरिए बताया है कि अगर आप किसी महिला कोच या दिव्यांग कोच में चढ़ जाते हैं और चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर आप कोई बहाना बताते हैं तो कई बहाना नहीं सुना जाएगा. आपको जुर्माना देना ही होगा.

गेट पर लटककर यात्रा करने वालों को चेतावनी

गाने में ट्रेन के गेट पर लकट कर यात्रा करने वालों को भी वॉर्निंग दी गई है. गाने में कहा गया है कि गेट पर लटकने पर आपको चोट तो लग ही सकती है अगर आप चोट लगने से बच भी गए तो पकड़े जाने पर रेलवे कार्रवाई करेगी और और कोई बहाना नहीं सुना जाएगा. गाने की शुरुआत 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें' से शुरू हुई है. वेस्टर्न रेलवे के इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि इस प्रयोग से लोगों को जागरूक करने के साथ ही नियम तोड़ने वालों में भी डर बढ़ेगा.

 


comments