वर्ल्ड कप : ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को 15 रन से हराया

By: Dilip Kumar
6/7/2019 2:24:44 PM
नई दिल्ली

वर्ल्ड कप के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को वेस्टइंडीज को 15 रन से हरा दिया। नॉटिंघम के ट्रेंट बिज मैदान पर खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 49 ओवर में 288 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज 50 ओवर में 9 विकेट पर 273 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर नाइल मैन ऑफ द मैच चुने गए। ऑस्ट्रेलिया का इस वर्ल्ड कप में यह दूसरा मैच था। उसने दोनों में जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज का भी यह दूसरा मुकाबला था। उसने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।

ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में 50 रन के अंदर 4 विकेट गंवाने के बावजूद 5वीं बार मैच जीतने में सफल रहा। इससे पहले उसने 1996 में मोहाली में वेस्टइंडीज (4/15), 1975 में लीड्स में इंग्लैंड (4/32), 2003 में पोर्ट एलिजाबेथ में न्यूजीलैंड (4/47) और पोर्ट एलिजाबेथ में इंग्लैंड (4/48) के खिलाफ 50 रन के अंदर 4 विकेट गंवाने के बाद मैच जीत लिया था।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उन्होंने वर्ल्ड कप में दूसरी बार 5 विकेट लिए हैं। वे ऐसा करने वाले छठे गेंदबाज हैं। उनसे पहले गैरी गिलमोर, अस्थाना डिमेल, ग्लेन मैक्ग्रा, वासबर्ट ड्रेक्स, शाहिदी अफरीदी यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। स्टार्क के अलावा पैट कमिंस 2 और एडम जम्पा एक बल्लेबाज को पवेलियन भेजने में सफल रहे। वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप और जेसन होल्डर ने अर्धशतक लगाए। होप ने सबसे ज्यादा 68 और होल्डर ने 51 रन बनाए। निकोलस पूरन ने भी 40 रन की पारी खेली। एश्ले नर्स ने मैच की आखिरी 4 गेंदों पर 4 चौके लगाए। वे 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

नाइल ने 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 60 गेंद पर 92 रन की पारी खेली। नाइल वर्ल्ड कप में 8वें नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के हीथ स्ट्रीक का रिकॉर्ड तोड़ा। स्ट्रीक ने 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 72 रन बनाए थे। नाइल ने 41 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनका वर्ल्ड कप और वनडे करियर का पहला अर्धशतक है।

नाइल वनडे में 8वें नंबर पर खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आंद्रे रसेल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। रसेल ने 2011 में भारत के खिलाफ नॉर्थ साउंड के मैदान पर नाबाद 92 रन की पारी खेली थी। इस मामले में पहले नंबर पर इंग्लैंड के क्रिस वोक्स हैं। वोक्स ने 2016 में इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 95 रन बनाए थे।

वर्ल्ड कप में 50 रन के अंदर 4 विकेट खोने के बाद टीम के स्कोर में 250 या उससे ज्यादा रन जोड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया दूसरी टीम है। ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट 38 रन पर गिर गए थे। इस मामले में भारत पहले नंबर पर है। 1983 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के 9 रन पर 4 विकेट गिर गए थे। इसके बाद टीम इंडिया ने अपने स्कोर में 257 रन और जोड़े थे।


comments