UPSEE 2018 : MBA की सीटें 20000 से ज्यादा

By: Dilip Kumar
4/7/2018 4:07:47 PM
नई दिल्ली

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के एमबीए और एमसीए कॉलेजों के लिए आगामी शैक्षिक सत्र 2018-19 अच्छा साबित नहीं होने वाला है। एमबीए में तो सीट के सापेक्ष आधे आवेदन भी नहीं आए हैं। एकेटीयू की ओर से आयोजित एसईई-2018 में आवेदन का शुक्रवार को अन्तिम दिन था। एसईई के समन्वयक प्रो. एके कटियार ने बताया कि आवेदकों की सहूलियत को देखते हुए आवेदन शुल्क जमा करने की फीस एक अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई है। एसईई -2018 में कुल 1,49,467 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे हैं। एकेटीयू के कॉलेजों में बीटेक की्र सवा लाख से ज्यादा सीटें है लेकिन 1,12,093 ने रजिस्ट्रेशन कराया और 1,08,954 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा। बीटेक बायोटेक्नॉलजी में 8077 ने फॉर्म भरा है और बीटेक कृषि में तो पूरे प्रदेश से 16 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है। यहां लगा सबसे ज्यादा झटका : एकेटीयू के कॉलेजों में एमबीए की बीस हजार से अधिक सीटें हैं लेकिन 8775 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है। एमसीए में 2128 ने रजिस्ट्रेशन कराया लेकिन फॉर्म 1906 अभ्यर्थियों ने ही भरा है।


comments