मोदीनगर में DIGITAL PHOTOGRAPHY का सेमिनार आयोजित

By: Dilip Kumar
1/21/2018 5:33:12 PM
नई दिल्ली

मोदीनगर में पहली बार ACCEPT  STUDIO ACADEMY  के  द्वारा DIGITAL PHOTOGRAPHY का सेमिनार आयोजित कराया गया। जिसमें शहर के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया। फोटोग्राफी एक कला है, जैसे किसी एक छवि को प्रकाश के द्वारा संवेदनशील सामग्री पर उतारा जाता है। आमतौर पर किसी लैंस द्वारा किसी वस्तु की छवि के निमार्ण को फोटोग्राफी  कहते है।

फोटोग्राफी एक बेहतरीन प्रसार का माध्यम माना जाता है। फोटोग्राफी एक कला है और कला कभी एक स्वरूप में बंधी नहीं रहती, इसलिए फोटोग्राफी के भी कई स्वरूप हैं। इन स्वरूपों में स्थिर चित्र या पोट्रेट फोटोग्राफी, कमर्शियल फोटोग्राफी, एडवरटाइजिंग फोटोग्राफी, इंडस्ट्रियल फोटोग्राफी, फैशन फोटोग्राफी, फीचर फोटोग्राफी और एस्ट्रोनामिकल फोटोग्राफी शामिल हैं।

इस सेमिनार में हमारे मेनटर सरबजीत सिंह जी एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर है जो इस इंड्रस्टरी में पिछले दस साल से कार्य कर रहे है। मोदीनगर शहर के युवाओं में फोटोग्राफी के रूझान को देखते हुए एक डिजिटल फोटोग्राफी का सेमिनार आयोजित कराया गया। ये एक आधुनिक कला का चित्ररण है। जो युवा अपने को एक बेहतर फोटोग्राफर बनता देखना चाहता है वो यहां आये अपने भविष्य को आगे बढायें । ACCEPT STUDIO ACADEMY OF DIGITAL MEDIA AND ENTERTAINMENT के  creative director MR. VIPIN TYAGI ने कहा हम समय समय पर ऐसे डिजिटल प्लेटफर्म  शहरवासीयों के लिए आयोजित करते रहेगे।

 

ADD:-RUDRA COMPLEX ,2ND FLOOR ABOVE CANARA BANK  NH-58 MODINAGAR,GHAZIABAD UP

Contact:-  7618111411/511

                        01232-221411

WEB SITE:-ACCEPTSTUDIO.COM


comments